रांची में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ा महंगा, तीन महीने में 214 के डीएल सस्पेंड, बिना हेलमेट वालों पर भी हुआ एक्शन
रांची में ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर जिला परिवहन कार्यालय ने तीन महीने में 214 लोगों के डीएल सस्पेंड किए हैं. इनमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 106 लोगों के डीएल को सस्पेंड किया गया है.
By Guru Swarup Mishra | February 26, 2025 7:32 AM
रांची-ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है. ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर रांची जिला परिवहन कार्यालय ने तीन माह (अक्तूबर 2024 से दिसंबर 2024) तक कुल 214 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए हैं. इनमें सबसे अधिक बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कुल 106 लोगों के डीएल सस्पेंड किए गए हैं. अलग-अलग नियमों का उल्लंघन करने पर अक्तूबर, 2024 में कुल 80, नवंबर में 41 और दिसंबर, 2024 में कुल 93 लोगों के डीएल सस्पेंड हुए हैं. अकेले, साल 2024 में कुल 3628 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए हैं.
वाहन में छेड़छाड़ करने पर हुई कार्रवाई
तीन माह में अनसेफ कंडीशन यानी वाहन में किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने पर कुल 26, दो पहिया वाहनों में पीछे बैठे लोगों के हेलमेट नहीं पहनने पर 82 और दो पहिया वाहन चलाते समय खुद वाहन चालकों के हेलमेट नहीं पहनने पर कुल 106 लोगों के डीएल सस्पेंड किये गये हैं.
पहली बार में तीन माह के लिए होता है डीएल सस्पेंड-डीटीओ
रांची के डीटीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि पहली बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तीन माह और दूसरी बार पकड़े जाने पर भी तीन माह के लिए डीएल सस्पेंड किया जाता है, जबकि तीसरी बार में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।