राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का रांची आगमन आज, शाम 5 बजे से वाहनों का परिचालन बंद, जानें वैकल्पिक रूट

Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 20 सितंबर को वह नामकुम के लाह रिसर्च सेंटर जाएंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2024 11:40 AM
an image

रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) का गुरुवार को रांची आगमन होने वाला है, उनके कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. इसके मद्देनजर रांची शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. राष्ट्रपति आज एयरपोर्ट से एचइसी गेट, हरमू बाइपास व रातू रोड होते हुए राजभवन पहुंचेंगी. वहीं, 20 सितंबर को नामकुम के लाह रिसर्च सेंटर जायेंगी. यहां कार्यक्रम समाप्ति के बाद सदाबहार चौक से कुसई कॉलोनी, पुराना हाइकोर्ट भवन डोरंडा व हिनू होते हुए एयरपोर्ट जायेंगी.

19 सितंबर का रूट प्लान

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बुधवार को रूट प्लान जारी किया है. 19 सितंबर को राजधानी में शाम 5:00 बजे से रात 8:30 बजे तक छोटे-बड़े सभी मालवाहक वाहन, बस व सवारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इसमें आवश्यक सेवा के वाहनों को छूट रहेगी. 19 सितंबर को रातू के काठीटांड़ की ओर जाने वाले सभी वाहन कांके की ओर से रिंग रोड होते हुए गंतव्य तक जा सकते हैं. 19 सितंबर को एचइसी गेट से लेकर अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक व हॉटलिप्स चौक तक के मार्ग का उपयोग उक्त समय में कम से कम करने की सलाह दी गयी है. आवश्यकतानुसार, अन्य मार्गों को कुछ समय के लिए डायवर्ट और बंद किया जा सकता है.

20 सितंबर का रूट प्लान

  • 20 सितंबर को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक अरगोड़ा चौक से कडरू पुल एवं कडरू पुल से मेकन चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • रांची शहर में सुबह 8:00 बजे से 12:30 बजे तक छोटे-बड़े सभी मालवाहक वाहनों, बस व सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • दुर्गा सोरेन चौक से लेकर रामपुर चौक रिंग रोड तक बड़े वाहनों, बस व सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों एवं आकस्मिक वाहनों को छोड़ कर.
  • सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक नामकुम चौक, सदाबहार चौक, घाघरा रोड होते हुए जैप-वन के कमांडेंट आवास चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा.
    जमशेदपुर व बुंडू की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के वाहन रिंग रोड से दाहिने लेकर टाटीसिलवे होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे.
  • रांची से जमशेदपुर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन दुर्गा सोरेन चौक से दाहिने लेकर टाटीसिलवे होते हुए रिंग रोड के रास्ते गंतव्य तक जायेंगे.

Also Read: पत्थलगड़ी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले विजय कुजूर बरी, अधिकारियों को 12 घंटे तक घेर कर रखने का आरोप था

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version