डीएसपी राधाप्रेम किशोर को अग्रिम जमानत मिली

सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में द्वितीय जेपीएससी नियुक्ति घोटाला के आरोपी डीएसपी राधाप्रेम किशोर की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई.

By PRAVEEN | June 11, 2025 12:15 AM
feature

रांची. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में द्वितीय जेपीएससी नियुक्ति घोटाला के आरोपी डीएसपी राधाप्रेम किशोर की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के बाद राधाप्रेम किशोर को अग्रिम जमानत दे दी. उन्हें 50-50 हजार के दो निजी मुचलके भरने की शर्त पर जमानत दी गयी. गौरतलब है कि मामले में अधिकतर चार्जशीटेड आरोपियों ने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसमें निचली अदालत से किसी को राहत नहीं मिली. जबकि कई चार्जशीटेड आरोपियों को हाइकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआइ ने मामले की जांच करते हुए सात जुलाई 2012 को प्राथमिकी दर्ज की थी. 12 साल में जांच पूरी कर सीबीआइ ने 26 नवंबर 2024 को सीबीआइ की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने के बाद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गयी थीं. वर्तमान में नियुक्ति पाने वाले लोग प्रमोशन पाकर बड़े अधिकारी के तौर पर सेवा दे रहे हैं. कई डीएसपी से प्रमोशन पाकर एसपी बन गये और जिला संभाल रहे हैं. सीबीआइ की जांच में कई खुलासे हुए हैं. तत्कालीन जेपीएससी के सदस्य और को-ऑर्डिनेटर के कहने पर 12 अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाये गये थे. सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू में मिले वास्तविक नंबर भी बढ़ाये गये थे. कॉपियों की जांच गुजरात स्थित फोरेंसिक लैब में करायी गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version