Ranchi News: उच्चतर शिक्षा पुरस्कार योजना कमेटी में डीएसपीएमयू की रजिस्ट्रार शामिल
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करनेवाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए झारखंड राज्य उच्चतर शिक्षा पुरस्कार योजना लागू की गयी है.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 10, 2025 12:23 AM
रांची. राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करनेवाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए झारखंड राज्य उच्चतर शिक्षा पुरस्कार योजना लागू की है. इस योजना में चयन समिति में डीएसपीएमयू की रजिस्ट्रार को भी शामिल किया गया है. उनका चयन दो वर्ष के लिए चक्रानुक्रम के आधार पर किया गया है.
समिति में विभागीय प्रधान सचिव भी शामिल
समिति में विभागीय प्रधान सचिव सहित कई अन्य लोग शामिल हैं. इस योजना में शोध रत्न पुरस्कार, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समाज में असाधारण योगदान पुरस्कार, एनइपी में उत्कृष्ट व्यक्तित्व योगदान के लिए पुरस्कार, एनइपी के सफल कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य के लिए उच्च शिक्षण संस्थान को पुरस्कार, राज्य नवाचार पुरस्कार, पर्यावरणीय, सामाजिक तथा शासन विधि में उत्कृष्टता के लिए उच्च शिक्षण संस्थान पुरस्कार और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आजीवन योगदान के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।