रांची : लॉक डाउन के कारण पूरे देश में लाखों वाहनों के पहिये थम गये हैं. आवश्यक सेवाओं में शामिल वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नहीं चल रहे हैं. पूरा देश सहित रांची में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रांची जिले में लगभग 9.5 लाख वाहन निबंधित हैं. इसमें दोपहिया और चार पहिया सहित बड़े बड़े वाहन शामिल हैं. बिक्री 70 से 80% घटी : पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान बिक्री लगभग 70 से 80% घट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें