झारखंड : जुलाई में हो सकती है डुमरी उपचुनाव की घोषणा, 6 अक्टूबर के पहले होना है चुनाव

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मृत्यु से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव कराने के लिए वीवी पैड, वोटिंग यूनिट, स्याही जैसी आवश्यक चीजों का इंतजाम कर लिया गया है. वीवी पैड और वोटिंग यूनिट की चेकिंग चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2023 12:11 PM
an image

रांची. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मृत्यु से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव कराने के लिए वीवी पैड, वोटिंग यूनिट, स्याही जैसी आवश्यक चीजों का इंतजाम कर लिया गया है. वीवी पैड और वोटिंग यूनिट की चेकिंग चल रही है. झारखंड के चुनाव पदाधिकारी गिरिडीह और बोकारो के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा भी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी रिपोर्ट भारत के चुनाव आयोग को भेज दी है. जुलाई महीने में डुमरी उपचुनाव की घोषणा होने की संभावना जतायी जा रही है.

छह अक्टूबर के पहले होना है चुनाव

डुमरी उपचुनाव छह अक्टूबर 2023 के पूर्व कराना संवैधानिक वैद्यता है. संविधान के मुताबिक कोई भी विधानसभा सीट छह महीनों से अधिक समय तक रिक्त नहीं रखी जानी है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद छह अप्रैल से डुमरी विधानसभा सीट खाली है. आम तौर पर चुनाव की घोषणा कम से कम मतदान के 45 दिनों पूर्व की जाती है. उधर, आयोग द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में एक साथ उपचुनाव का कार्यक्रम तय किया जाता है. अन्य राज्यों की रिक्त पड़ी सीटों के मुताबिक भी डुमरी उपचुनाव की तिथि तय की जा सकती है. इस कारण राज्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय चुनाव की तैयारी पूरी कर आयोग की घोषणा का इंतजार कर रहा है.

लगेंगे 1500 वीवी पैड और एक हजार वोटिंग यूनिट

डुमरी उपचुनाव के लिए वीवी पैड और वोटिंग यूनिट गिरिडीह और बोकारो जिला मुख्यालय में पहुंचा दी गयी है. बूथों के गठन की कार्यवाही पहले ही पूरी कर ली गयी है. 1500 वीवी पैड और एक हजार वोटिंग यूनिट की सहायता से चुनाव कराया जायेगा. राज्य चुनाव पदाधिकारी कार्यालय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी वीवी पैड व वोटिंग यूनिट जिला मुख्यालयों में पहुंचा दिया है. चुनाव कराने के लिए स्याही समेत बाहर से आने वाली सभी चीजों का इंतजाम कर लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version