PHOTOS: रेलवे स्टेशन पर लेजर शो देखने उमड़े श्रद्धालु, मां की आभा देख निहाल हो रहे भक्त

Durga Puja: पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड में दुर्गापूजा का उत्साह चरम पर है. रांची में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अपने परिवार के साथ मां का दर्शन करने पंडालों में पधार रहे हैं.

By Mithilesh Jha | October 11, 2024 4:57 PM
an image

Durga Puja: पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड में दुर्गापूजा का उत्साह चरम पर है. रांची के हर कोने में पंडाल बनाये गये हैं. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अपने परिवार के साथ मां का दर्शन करने के लिए पंडालों में निरंतर पधार रहे हैं. पंडालों में भक्तों की भीड़ सुबह से उमड़ पड़ी है.

भक्त माता के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. सुखमय जीवन की मंगलकामना कर रहे हैं. पंडालों में मां दुर्गा की आभा देख श्रद्धालु निहाल हो रहे हैं. रांची के बकरी बाजार, रेलवे स्टेशन, बांधगाड़ी, बरियातू, मेन रोड और बूटी मोड़ सहित हर कोने में स्थापित मां की प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही है.

दुर्गा पूजा के दौरान युवाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. रांची के ज्यादातर युवा अपनी मित्र मंडली के साथ टोलियों में पंडालों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, बारिश की वजह से उनका मजा अब तक किरकिरा होता रहा है. आज भी मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में लेजर शो देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आदि योगी की थीम पर बने पूजा पंडाल में लेजर शो से भगवान शंकर की जीवनी को अलग-अलग मुद्राओं में दिखाया जा रहा है.

इस लेजर शो को श्रद्धालु एकटक देखते हैं. अष्टमी की रात यहां का लेजर शो देखने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. लेजर शो को अपने-अपने मोबाइल में कैद करने की होड़ मची हुई थी.

Also Read

Durga Ashtami 2024 Havan Puja Muhurat: आज एक साथ मनाई जायेगा अष्टमी और नवमी, जानें दुर्गा पाठ हवन करने का शुभ समय

Dussehra 2024 Upay: इस दशहरा करें अपराजिता के फूल से ये उपाय, शमी वृक्ष की पूजा से भी मिलेगा शुभफल 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version