रांची. कचहरी के समीप आरटीआइ बिल्डिंग के पास कलवर्ट बनाया जा रहा था. जिसके लिए दो सप्ताह पहले उस रोड को बंद कर वन-वे कर दिया गया था. अब उस रोड को खोल दिया गया है. लेकिन निर्माण अभी भी पूरा नहीं हो पाया है. जिसके कारण वहां काफी धूल उड़ रहा है. धूल के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालक काफी परेशान हैं. दो पहिया व तीन पहिया वाहन चालक ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि रामनवमी के दिन वहां पानी का छिड़काव किया गया था. जिससे वाहन चालकों को राहत मिली थी. उस रोड के दुकानदारों व होटल संचालकों का कहना है कि धूल उड़ने के कारण ग्राहक भी काफी कम आ रहे हैं. निगम व एनएचएआइ को दिन भर में कम से कम चार बार पानी का छिड़काव कराना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें