रांची. वन विकास निगम ने इस वर्ष केंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) बेचकर करीब 31 करोड़ रुपये की कमाई की है. अप्रैल और मई माह में केंदू पत्ते का संग्रहण होता है. मई माह में बारिश के कारण इस वर्ष केंदू पत्ते का संग्रहण भी प्रभावित हुआ है. अब तक दो लाख 23 हजार से अधिक स्टैंडर्ड बैग केंदू पत्ते का संग्रहण हो चुका है. राज्य के कुल 22 रेंज में केंदू पत्ते का संग्रहण होता है. निगम ने कुल 488800 मानक बोरा केंदू पत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा था. इसकी तुलना में करीब 224087 मानक बोरा पत्ता ही संग्रह हो पाया है. पिछले साल करीब 28 करोड़ रुपये निगम की कमाई हुई थी. उससे पहले करीब 22 करोड़ रुपये निगम की कमाई हुई थी. इस वर्ष मजदूरी के रूप में करीब 42 करोड़ रुपये बांटा गया है. केंदू पत्ता तोड़ने वाले 10 हजार मजदूरों के बीच छाता का वितरण भी किया गया. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने पर्यावरण दिवस के दिन पांच जून को की थी.
संबंधित खबर
और खबरें