Earthquake In Jharkhand: झारखंड में डोली धरती, खूंटी और जमशेदपुर में महसूस किये गये भूकंप के झटके

Earthquake in jharkhand: झारखंड के जमशेदपुर और खूंटी में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. इसकी तीव्रता 4.3 मापी गयी है.

By Sameer Oraon | November 2, 2024 10:26 AM
an image

रांची : झारखंड में धरती डोली है. शनिवार को खूंटी और जमशेदपुर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप का मुख्य केंद्र बिंदु चक्रधरपुर, खरसावां है. जिसकी तीव्रता 4.3 था. हालांकि इस झटके से किसी के जानमाल के हानि की सूचना नहीं मिली है.

9.20 बजे महसूस किये भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि कर दी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 9.20 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. खूंटी में जहां भूकंप की तीव्रता 3.6 थी, तो वहीं जमशेदपुर में इसकी तीव्रता 4.3 मापी गयी है. भूकंप के झटकों से घर में रखे बर्तन गिर गये. जिसके बाद लोगों को इसका एहसास हुआ. सभी अपने अपने घरों से तुरंत बाहर निकल आए. हालांकि दोनों ही इलाकों में किसी के जान माल की हानि नहीं हुई है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: हर कदम पर पति का साथ निभा रही हैं पत्नियां, वोट मांगने के लिए रात-दिन कर रही मेहनत

क्यों आता है भूकंप

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. ये प्लेट्स जब ज्यादा टकराती हैं तो प्लेट्स के कोन मुड़ने लगता है. ऐसे में नीचे की उर्जा बाहर निकलने के लिए अपना रास्ता ढूंढती है. इससे डिस्टर्बेंस बनता है और भूकंप के झटके लगते हैं.

कैसे मापा जाता है भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल से मापा जाता है. रिक्टर स्केल इसकी तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना होता है. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. ये स्केल भूकंप के दौरान धरती से निकली उर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है.

Also Read: Jharkhand Election: जेपी ने दिया था झारखंड पार्टी व सोशलिस्ट पार्टी के तालमेल का प्रस्ताव, नहीं माने जायपाल सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version