Eastern Zonal Council Meeting: रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की अहम बैठक की तैयारियां शुरू, DC ने अफसरों को दिए निर्देश

Eastern Zonal Council Meeting 2025: रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की बैठक को लेकर समीक्षा की गयी. सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को उपायुक्त ने कार्य एवं दायित्व निर्वहन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की 27वीं बैठक के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. 10 जुलाई को रांची में बैठक होगी. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.

By Guru Swarup Mishra | July 5, 2025 5:24 PM
an image

Eastern Zonal Council Meeting 2025: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की 27 वीं बैठक 10 जुलाई 2025 को रांची में आयोजित होने जा रही है. इस महत्वपूर्ण बैठक के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज शनिवार को रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को कार्य एवं दायित्व निर्वहन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की रांची में बैठक गौरव की बात-डीसी


उपायुक्त ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की 27वीं बैठक के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को उनके कार्यों और दायित्वों के निर्वहन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी कोषांगों को अभी से कार्य शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस बैठक का आयोजन रांची के लिए गौरव की बात है.

नियमित समीक्षा करें, ताकि कोई कमी नहीं रहे-डीसी


उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी कोषांग अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में समन्वय बनाकर कार्य करें. सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आतिथ्य, आवास, परिवहन, और अन्य सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से पूरा करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित समीक्षा और प्रगति की निगरानी करने के लिए कहा ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहे. उपायुक्त ने सभी कोषांगों से आपसी तालमेल और समयबद्ध कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की अहम बैठक का सफल आयोजन हो सके.

बैठक में ये थे उपस्थित


उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी केके राजहंस, PDITDA संजय कुमार भगत, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड का कौन सा Viral Video है फेक? ऐसे हुआ दूध का दूध और पानी का पानी, पुलिस ने की ये अपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version