Eastern Zonal Council Meeting: अमित शाह 10 मई को आएंगे रांची, बिहार समेत इन 3 राज्यों के सीएम आमंत्रित

Eastern Zonal Council Meeting: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 मई को रांची आएंगे. 27वीं पूर्वी क्षेत्र परिषद (इस्टर्न जोनल काउंसिल) की बैठक की वह अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी आमंत्रित किए गए हैं. इनके अलावा चारों राज्यों के मुख्य सचिव, विकास आयुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.

By Guru Swarup Mishra | April 29, 2025 8:05 AM
an image

Eastern Zonal Council Meeting: रांची-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 मई को रांची आएंगे. वह यहां आयोजित होने वाली 27वीं पूर्वी क्षेत्र परिषद (इस्टर्न जोनल काउंसिल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.

27वीं पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में इन पर होगा विमर्श


रांची में आयोजित 27वीं पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव, विकास आयुक्त समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. पूर्वी क्षेत्र परिषद की इस महत्वपूर्ण बैठक में चारों राज्यों के बीच आर्थिक और सामाजिक योजनाओं, भाषायी अल्पसंख्यकों के मुद्दों, सीमा विवाद और अंतर्राज्यीय परिवहन जैसे विषयों पर विस्तार से विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Naxal: पहले मांगा हाईटेक आर्म्स, फिर 3 करोड़, लेवी वसूलने से पहले PLFI के तीन उग्रवादी अरेस्ट

बैठक में इनकी होगी समीक्षा


पूर्वी क्षेत्र परिषद का गठन राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से किया गया है. बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का झारखंड सरकार और JSSC को नोटिस, हाईकोर्ट के आदेश को इन्होंने दी है चुनौती

ये भी पढ़ें: साहिबगंज के 13 लोग मुंबई पुलिस की हिरासत में, मुखिया और सेविका ने प्रूफ किया झारखंडी

ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नए अध्यक्ष बने शशिभूषण प्रसाद, नीरज झा फाउंड्री डिवीजन के कमेटी मेंबर

ये भी पढ़ें: आदिवासी साहित्य आज भी क्यों है हाशिए पर? रांची में दिल्ली की प्रोफेसर डॉ आईवी हांसदा ने बतायी वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version