Ranchi Smart City News : रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा इको, कम्युनिटी और रिक्रिएशन पार्क

राजधानी रांची को खूबसूरत एवं आकर्षक बनाने के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद रांची स्मार्ट सिटी में तीन पार्क की मंजूरी दी गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने रांची स्मार्ट सिटी को और बेहतर बनाने के क्रम में ईको पार्क, कम्युनिटी पार्क एवं रिक्रिएशन पार्क के निर्माण को मंजूरी दे दी है.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | August 2, 2025 1:17 AM
an image

रांची. राजधानी रांची को खूबसूरत एवं आकर्षक बनाने के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद रांची स्मार्ट सिटी में तीन पार्क की मंजूरी दी गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने रांची स्मार्ट सिटी को और बेहतर बनाने के क्रम में ईको पार्क, कम्युनिटी पार्क एवं रिक्रिएशन पार्क के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इन पार्कों के निर्माण की लागत लगभग 30 करोड़ होगी.

नगर विकास विभाग ने जुडको को सौंपी जिम्मेदारी

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने पार्कों के निर्माण का कार्यान्वयन जुडको को सौंपा है. जुडको ने डीपीआर तैयार कर लिया है. प्रधान सचिव ने जल्द से जल्द निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव श्री कुमार ने कहा कि रांची शहर में वैसे तो कई पार्क है, लेकिन धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में बनने वाले ईको, कम्युनिटी तथा रिक्रिएशन पार्क ऐसा होगा, जिसमे लोग दो पल सुकून से गुजार सकेंगे. इन पार्कों को एक पर्यटक स्थल के रूप में भी उपयोग किया सकता है. पार्कों की आबोहवा उनके स्वास्थ्य के अनुरूप होगी.

पैकेज-1 : आठ एकड़ में बनेगा रिक्रिएशन पार्क

सुविधाएं : प्रवेश द्वार, पार्किंग एरिया, गार्ड रूम, पाथ वे, प्लांटर बॉक्स, ग्रीन स्पेश, फ्लोटिंग स्वायल माउंड, स्टेपिंग स्टोन, मेज, गार्डेन आर्क, स्कल्पचर प्लेटफार्म, ब्रिज, रेस्टोरेंट, ओपेन जिम, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, स्वायल माउंड, स्क्वायर पैवेलियन, फाउंटेन, तालाब, स्टेप्पड फाउंटेन, फ्लावर बेड, बैठने की व्यवस्था, परगोला, गजीबो, पेबल बेड, शौचालय, हेज की बाउंड्री.

पैकेज-2 : 3.98 एकड़ में होगा कम्युनिटी पार्क का निर्माण

सुविधाएं : प्रवेश द्वार, पार्किंग एरिया, गार्ड रूम, पाथ वे, प्लांटर बाक्स, हरियाली क्षेत्र, स्कल्पचर प्लेटफार्म, गजीबो, गार्डेन आर्क, परगोला, एनिमल स्कल्पचर, स्वायल माउंड, प्लांटर बेड, पार्टेर्रे गार्डेन, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, ओपेन जिम, स्टेप्ड सिटिंग, फ्लावर बेड, स्क्वायर पैवेलियन, हेज बाउंड्री, पेबल बेड, स्टेप्पड फाउंटेन और शौचालय.

पैकेज-2 : 3.19 एकड़ में होगा ईको पार्क का निर्माण

सुविधाएं : प्रवेश द्वार, पार्किंग एरिया, गार्ड रूम, पाथ वे, प्लांटर बेड, ग्रीन एरिया, स्कल्पचर प्लेटफार्म, गजीबो, पाॅली हाउस, गार्डेन आर्क, परगोला, एनिमल स्कल्पचर, स्वायल माउंड, प्लांटर बाक्स, तालाब, सर्रकुलर सिटिंग, बैडमिंटन कोर्ट, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, ओपेन जिम, स्टेप्पड सिटिंग, फ्लावर बेड, शौचालय, पेबल बेड, स्टेप्पड, फाउंटेन, रेस्टोरेंट, स्क्वायर पैवेलियन, कमल फूल का तालाब.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version