संजीव लाल और जहांगीर खान की संपत्ति जब्त होगी, ईडी दे रहा है कानूनी प्रक्रिया को अंतिम रूप

ईडी ने संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम के घर पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये थे.

By Sameer Oraon | June 28, 2024 9:06 AM
an image

रांची : मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार संजीव लाल व जहांगीर खान की संपत्ति जब्त की जायेगी. इस संबंध में आदेश जल्द जारी कर दिया जाएगा. ईडी द्वारा इस सिलसिले आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. संजीव लाल और जहांगीर की गिरफ़्तारी के बाद ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के सहारे खरीदी गयी दोनों की संपत्ति को चिह्नित कर लिया है. संजीव लाल पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सहायक थे.

आलमगीर पर आरोप पत्र जल्द :

झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उनके आप्त सचिव संजीव लाल और करीबी जहांगीर आलम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) जुलाई के पहले सप्ताह में आरोप पत्र दायर करेगा. आरोप पत्र को अंतिम रूप देने के दौरान कुछ बिंदुओं पर अतिरिक्त जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से इडी के अधिकारी गुरुवार को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल गये थे.

संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर पर पड़ा था छापा

उल्लेखनीय है कि ईडी ने संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम के घर पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये थे. संजीव लाल के घर से 10 लाख और सचिवालय स्थित उनके कमरे से दो लाख रुपये मिले थे. जहांगीर के घर से मिले रुपयों की थैली में लगी पर्चियों में कमीशनखोरी से संबंधित कई महत्वपूर्ण सूचनाएं थीं. इसमें पैसा देनेवालों के अलावा लानेवाले और हर स्तर के अधिकारियों के लिए कमीशन का रेट लिखा था.

15 मई ईडी ने आलमगीर आलम को किया था गिरफ्तार

इन सूचनाओं के आधार पर ईडी ने आलमगीर को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया. दूसरे दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 15 मई को गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी ने जांच के दौरान मंत्री पर योजना लागत का 1.5 प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप लगाया है. साथ ही उनके कार्यकाल में 3000 करोड़ रुपये की कमीशनखोरी का आरोप लगाया है.

पूछताछ के लिए आज हाजिर होना है कमलेश को

जमीन घोटाला मामले में आरोपी कमलेश सिंह से 28 जून को पूछताछ होनी है. उस पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी और आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप है. इडी ने उसे समन भेज कर पूछताछ के लिए 28 जून को हाजिर होने का निर्देश दिया है. हालांकि, वह काफी दिनों से फरार बताया जाता है. बार-बार समन भेजने के बावजूद हाजिर नहीं होने की वजह से इ़डी ने 21 जून को उसके कांके रोड स्थित किराये के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान घर से एक करोड़ रुपये नकद और 100 कारतूस जब्त किये गये थे. इडी की अनुशंसा पर कांके थाने में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.

Also Read: झारखंड: आलमगीर आलम से ईडी ने पूछे संजीव लाल और जहांगीर के बारे में सवाल, मंत्री ने दिया ये जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version