हेड क्लर्क दानिश का ईडी अधिकारियों ने दर्ज किया बयान, पूछा गया ये सवाल, आज जेलर नसीम खान से पूछताछ

जानकारी के अनुसार, दानिश ने इन सवालों का जवाब दिये. इसके बाद ईडी के अधिकारियों के खिलाफ जेल में रची गयी साजिश के बारे में उससे पूछताछ की गयी. इन सवालों के भी जवाब दानिश ने दिये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2023 7:31 AM
feature

रांची: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (रांची) के हेड क्लर्क दानिश का बयान ईडी के अधिकारियों ने दर्ज किया. ईडी का समन मिलने पर दानिश मंगलवार को सुबह निर्धारित समय पर ईडी के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुआ. ईडी के अधिकारियों ने पहले उससे और उसके परिवार के सदस्यों की आय और संपत्ति के बारे में जानकारी ली. इसके लिए उसे संबंधित सवालों की सूची दी गयी और जवाब देने को कहा.

जानकारी के अनुसार, दानिश ने इन सवालों का जवाब दिये. इसके बाद ईडी के अधिकारियों के खिलाफ जेल में रची गयी साजिश के बारे में उससे पूछताछ की गयी. इन सवालों के भी जवाब दानिश ने दिये हैं. हालांकि ईडी के अधिकारियों ने आगे की जांच प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए दानिश के बयान को सार्वजनिक नहीं किया है.

Also Read: ईडी अफसरों के खिलाफ साजिश रचने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, 21 नवंबर को होगी सुनवाई

उल्लेखनीय है कि ईडी ने तीन नवंबर को जेल में छापामारी के दौरान दानिश का मोबाइल फोन जब्त किया था. दानिश के फोन से ही सुनियोजित साजिश के तहत ईडी के गवाहों को धमकाया जा रहा था. इसी संबंध में पूछताछ के लिए उसे ईडी ऑफिस बुलाया गया था. जेल में रची गयी साजिश के मुद्दे पर आठ नवंबर को जेलर नसीम खान को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है. जबकि नौ नवंबर को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version