झारखंड के CM हेमंत सोरेन की पेशी को लेकर ऐसी है ED की तैयारी, देखें तस्वीरें

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पेशी के मद्देनजर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. मुख्यमंत्री को आज प्रवर्तन निदेशालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मुख्यमंत्री 11 से 12 बजे के बीच ईडी ऑफिस पहुंचेंगे.

By Nutan kumari | November 17, 2022 10:45 AM
an image

ईडी ऑफिस में सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति के दौरान इडी कार्यालय के समीप प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए 1000 अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. उसके अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रधान कार्यालयों में अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. सुरक्षा बलों में जैप-10, जैप-2, तीन कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस और जिला बल को लगाया गया है.

बता दें कि अवैध खनन मामले में ईडी की ओर से जारी समन के आलोक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 नवंबर को पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के समक्ष हाजिर होंगे. गुरुवार सुबह 11 बजे सीएम के ईडी कार्यालय पहुंचने की संभावना है.

ईडी ने दूसरी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए ऑफिस आने को कहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री को पहली बार एक नवंबर को समन भेज कर तीन नवंबर को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. हालांकि उन्होंने हाजिर होने के बदले तीन सप्ताह का समय मांगा. ईडी ने इस पर विचार करने के बाद नौ नवंबर को दूसरी बार समन भेज कर 17 नवंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया.

अब 17 नवंबर को मुख्यमंत्री के ईडी ऑफिस आने को लेकर सबकी निगाहें टिकी है. वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए बुधवार को सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए गुरुवार की सुबह एक बार फिर यूपीए विधायकों को जुटने को कहा गया है. गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस जाना है. हालांकि, सबकी निगाहें गुुरुवार की हलचल पर काफी बढ़ गयी है.

अवैध खनन घोटाला मामले में ईडी को आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करनी है. इसके मद्देनजर ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सिटी एसपी ने खुद ईडी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version