रांची. बोकारो जिला के चास स्थित तेतुलिया मौजा की 103 एकड़ से अधिक वन भूमि घोटाले और मनी लाउंड्रिंग के केस में बुधवार को इडी की टीम होटवार जेल जाकर इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ की. इस दौरान दोनों से इडी को घोटाले से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर कई अहम जानकारियां मिली हैं. जिनके आधार पर इडी की टीम मामले में आगे सत्यापन कर रही है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में इडी ने इस मामले को लेकर इसीआइआर दर्ज किया था. इसके आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी थी और कई दस्तावेज बरामद किये गये थे. इडी ने जांच के दौरान पाया था कि वन भूमि के घोटाले को अंजाम देने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किये गये थे. जांच के क्रम में इडी को इन दस्तावेजों से संबंधित कई साक्ष्य प्राप्त हुए थे. वन भूमि घोटाले की जांच को लेकर सीआइडी ने भी केस दर्ज किया था. इसी आधार पर सीआइडी इस केस की जांच कर रही है. सीआइडी ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. वर्तमान में दोनों सीआइडी के केस में जेल में बंद हैं. इडी ने दोनों से पूछताछ के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद इडी ने यह कार्रवाई की है.
संबंधित खबर
और खबरें