झारखंड में ईडी की छापेमारी, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के आवास पर चल रही तलाशी, देखें VIDEO

झारखंड में कई ठिकानों पर ईडी ने एक साथ दबिश दी है. रांची में करीब आधा दर्जन ठिकानों समेत साहिबगंज, देवघर और हजारीबाग में भी ईडी ने रेड की है. रांची में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के आवास पर भी तलाशी चल रही है.

By Jaya Bharti | January 3, 2024 10:10 AM
an image

झारखंड में कई ठिकानों पर ईडी ने एक बार फिर दबिश दी है. केवल राजधानी रांची के ही करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी की टीम बिरसा मुंडा कारा भी पहुंची है. इसके अलावा रातू स्थित अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास और विनोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार हैं. वहीं विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट के मालिक हैं. उनके अरगोड़ा सहित कई ठिकानों पर ईडी ने रेड की है. ईडी ने यह छापेमारी अवैध खनन मामले में की है. साहिबगंज डीसी के आवास पर भी ईडी की छापेमारी कर रही है. इधर सरकार जमीन घोटाला मामले में मिले समन से निबटने की कोशिश कर रही है. आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. हालांकि, बैठक से पहले ही ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version