ED Remand: जमीन घोटाले का आरोपी कमलेश कुमार सिंह पांच दिनों की रिमांड पर, पूछताछ करेंगे ईडी के अधिकारी

ED Remand: पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने जमीन कारोबारी कमलेश कुमार सिंह को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति दे दी है. ईडी के अधिकारियों ने विशेष अदालत से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी.

By Guru Swarup Mishra | July 29, 2024 6:15 PM
an image

ED Remand: रांची-जमीन कारोबारी कमलेश कुमार सिंह को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे. पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने सोमवार को सुनवाई के बाद पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी. ईडी के अधिकारियों ने विशेष अदालत से 10 दिनों की रिमांड पर देने का आग्रह किया था. जमीन घोटाले में पिछले दिनों लंबी पूछताछ के बाद उसे ईडी ऑफिस से ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

26 जुलाई को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने कर लिया था गिरफ्तार

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में जमीन घोटाले का आरोपी कमलेश कुमार सिंह 26 जुलाई को पूछताछ के लिए हाजिर हुआ था. लंबी पूछताछ के बाद उसे रात में गिरफ्तार कर लिया गया था. अगले दिन 27 जुलाई को उसे पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया था. इसके बाद उसे बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.

जमीन घोटाले में पांच दिनों तक पूछताछ करेंगे ईडी के अधिकारी

जमीन घोटाले में कमलेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी के अधिकारी रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करना चाहते थे. इस बाबत ईडी ने पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में रिमांड को लेकर आवेदन दिया. ईडी ने विस्तृत पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड पर देने का आग्रह किया, लेकिन विशेष अदालत ने उसे पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का आदेश दिया.

छठे समन पर ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए हुआ था पेश


जमीन कारोबारी कमलेश कुमार सिंह को ईडी लगातार समन जारी कर रही थी और कमलेश उसकी अनदेखी करता जा रहा था. आखिरकार छठे समन पर वह ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए हाजिर हुआ. करीब 10 बजे वह ईडी कार्यालय पहुंचा था. लंबी पूछताछ के बाद रात में उसे ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

फ्लैट से 1 करोड़ कैश और 100 गोलियां हुई थीं बरामद


21 जून को जब ईडी की टीम उसके किराए के फ्लैट में छापेमारी करने पहुंची, तो एक करोड़ रुपए कैश और राइफल की 100 गोलियां मिली थीं. रांची के कांके थाने में ईडी के अधिकारियों ने कमलेश कुमार सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Also Read: ED Summon: ईडी ऑफिस में आज भी पेश नहीं हुआ जमीन कारोबारी कमलेश सिंह, समन जारी कर 26 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version