GST Scam News : 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में इडी ने जब्त किये 60 लाख रुपये

इडी ने 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले से जुड़े केस की जांच के दौरान 60 लाख रुपये जब्त किये हैं. ये पैसे विभिन्न शेल कंपनियों के एकाउंट में जमा थे.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 22, 2025 8:22 PM
an image

रांची. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले से जुड़े केस की जांच के दौरान 60 लाख रुपये जब्त किये हैं. ये पैसे विभिन्न शेल कंपनियों के एकाउंट में जमा थे. इडी वर्तमान में इस केस में आगे की जांच कर रहा है. मालूम हो कि इडी ने इस घोटाले में आठ मई को रांची, जमशेदपुर और कोलकाता के विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्य और दस्तावेज के आधार पर घोटाले के मास्टरमाइंड सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा, अमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भलोटिया का नाम शामिल है.

फर्जी जीएसटी बिल तैयार करते थे आरोपी

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी फर्जी जीएसटी बिल तैयार करते थे और आइटीसी का गलत लाभ लेते थे. जांच के दौरान आरोपियों द्वारा करीब 14,325 करोड़ रुपये का फर्जी बिल तैयार करने की पुष्टि हुई थी. फिलहाल इडी इस केस के मास्टरमाइंड शिव कुमार देवड़ा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहा है. उल्लेखनीय है कि इस केस में इडी ने छापेमारी के दौरान सबसे पहले विक्की भलोटिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद नौ मई को कोलकाता में छापेमारी के दौरान शिव देवड़ा, मोहित देवड़ा और अमित गुप्ता की गिरफ्तारी गयी थी. गिरफ्तारी के बाद तीनों को वहां से ट्रांजिड रिमांड पर रांची लाकर न्यायालय हिरासत में इडी ने जेल भेज दिया था. उसके बाद इस केस में जीएसटी का लाभ लेने के लिए तैयार की गयी शेल कंपनियों के एकाउंट की जांच की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version