ED Summon: ईडी ऑफिस में आज भी पेश नहीं हुआ जमीन कारोबारी कमलेश सिंह, समन जारी कर 26 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश
ED Summon: ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को फिर समन भेजा है और 26 जुलाई को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है.
By Guru Swarup Mishra | July 19, 2024 8:11 PM
ED Summon: रांची, शकील अख्तर-जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को ईडी ने शुक्रवार को फिर समन भेजा है. उसे पूछताछ के लिए 26 जुलाई को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले उसे समन भेज कर 19 जुलाई को हाजिर होने को कहा गया था, लेकिन वह आज ईडी ऑफिस में पेश नहीं हुआ.
छठा समन जारी कर पेश होने का निर्देश
जमीन कारोबारी कमलेश सिंह शुक्रवार को भी ईडी ऑफिस में पेश नहीं हुआ. उसे पांच समन जारी हो चुके हैं. समन जारी कर उसे 19 जुलाई को रांची के ईडी ऑफिस में पेश होने को कहा गया था. इसके बाद भी वह नहीं पहुंचा. शुक्रवार को छठा समन जारी करते हुए उसे 26 जुलाई को दिन के 11:00 बजे तक रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है.
छापेमारी में 1 करोड़ कैश व 100 गोलियां बरामद
कमलेश सिंह ईडी के समन को लगातार नजरअंदाज कर रहा है. 21 जून को ईडी की टीम ने उसके किराए के फ्लैट में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए कैस और राइफल की 100 गोलियां जब्त की गयी थीं. इसके बाद ईडी के अधिकारियों के आग्रह पर रांची के कांके थाना में कमलेश सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।