ED Action in Jharkhand: झारखंड में ईडी की कार्रवाई जारी है. ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद ईडी ने अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और आर्किटेक्ट विनोद सिंह को समन भेजा है. मामला अवैध खनन से जुड़ा है. इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने साहिबगंज डीसी को 11 जनवरी, विनोद सिंह को 15 जनवरी और सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को ईडी ऑफिस में हाजिर होने को कहा है. इससे पहले ईडी इनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. 3 जनवरी की अहले सुबह अवैध खनन मामले में ईडी ने झारखंड में कई ठिकानों पर दबिश दी थी. केवल राजधानी रांची के ही करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था. रांची में रातू स्थित अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास और विनोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की गई. अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू सीएम के प्रेस सलाहकार हैं. वहीं विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट के मालिक हैं. इसके अलावा साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के आवासीय कार्यालय और हजारीबाग स्थित आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की थी.
संबंधित खबर
और खबरें