रांची . बोकारो के 103 एकड़ से ज्यादा वनभूमि के मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद आरोपी इजहार हुसैन और उनके भाई अख्तर हुसैन का इडी तीन दिनों तक बयान दर्ज करेगी. इस दौरान आरोपी सिर्फ एक बार अपने अधिवक्ता से 15 मिनट के लिए मिल सकेंगे. इससे पहले इडी ने पीएमएलए के विशेष कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों से जेल में एक दिन पूछताछ की थी. लेकिन मामले में मनी लॉउंड्रिंग से जुड़े सबूत के आधार पर अभियुक्तों का बयान एक दिन में दर्ज कर पाना संभव नहीं हो पाया. इस वजह से इडी ने कोर्ट में आवेदन देकर और तीन दिनों का समय मांगा था. इडी के आवेदन पर विचार के बाद पीएमएलए के विशेष कोर्ट ने आरोपियों का बयान जेल में दर्ज करने के लिए एजेंसी को तीन दिनों का समय दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें