ख :::: नामांकन के लिए शिक्षा जागरूकता अभियान रथ रवाना

पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी से शिक्षा अभियान रथ काे रवाना किया गया.

By DINESH PANDEY | May 3, 2025 6:29 PM
an image

खलारी.

पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी से शिक्षा अभियान रथ काे रवाना किया गया. प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक व शिक्षा विभाग विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शिक्षा अभियान रथ को रवाना किया. बीपीओ सरवरी नाथ चौरसिया ने बताया कि स्कूल रूआर 2025, बैक टू स्कूल कैंपेन के अंतर्गत 10 मई तक चलनेवाला नामांकन अभियान के तहत शिक्षा अभियान रथ का शुभारंभ किया गया है. बताया कि यह रथ खलारी प्रखंड के गांव-गांव में जाकर अभिभावकों को अभियान की जानकारी देगा. विद्यालय से बाहर बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित करेगा. कहा कि स्कूल रूआर का उद्देश्य ड्रॉपआउट व अनामांकित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है. रथ टोलों में जाकर नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को जागरूक करेगा. साथ ही सिटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया. मौके पर गिरधर मिश्रा, सुमन सिंह, बाबी गुप्ता, नीतीश कुमार, सतीश कुमार, ससोधर महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version