रांची. राज्य के सरकारी और सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूलों में होनेवाली परीक्षा के लिए अब झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद प्रश्नपत्र-उत्तरपुस्तिका और रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध करायेगी. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीइआरटी) निदेशक शशि रंजन ने इस संबंध में सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सत्र 2025-26 में स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में प्रस्तावित है. परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र, उत्तरपुस्तिका और रिपोर्ट कार्ड की छपाई झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा की जायेगी. इसके लिए सभी जिलों से 10 दिन के अंदर कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों की संख्या ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपलब्ध कराने को कहा गया है. जिलों को सभी सरकारी स्कूल, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित), मॉडल विद्यालय, 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, प्रस्वीकृति प्राप्त उच्च विद्यालय, स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी देने को कहा गया है. सभी जिलों को विद्यार्थियों की संख्या सत्यापन के बाद पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. जिससे की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसमें किसी प्रकार की विसंगति होने पर दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें