Ranchi News : देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने का हर प्रयास करेंगे : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि भारत की एकता और अखंड को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हर प्रयास किया जायेगा. श्री सोरेन गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.
By PRADEEP JAISWAL | May 8, 2025 6:32 PM
रांची (प्रमुख संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि भारत की एकता और अखंड को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हर प्रयास किया जायेगा. श्री सोरेन गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर पूछे गये सवाल का जवाब देते मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दो देशों का विषय है. इस मामले में सभी निर्णय भारत सरकार को ही लेना है. केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर निर्णय लिये जा रहे हैं. फैसलों के मुताबिक सेना लगातार कार्यों को अंजाम दे रही है.
मुख्यमंत्री ने दिया रोगी की मदद का निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार के उपायुक्त को लालमोहन सिंह खेरवार की सहायता करने का निर्देश दिया है. आदिवासी अधिकारों के लिए लड़ने वाले श्री खेरवार कई महीनों से फेफड़े के इंफेक्शन से जूझ रहे हैं. फिलहाल, वह रिम्स के आइसीयू में हैं. मुख्यमंत्री को एक्स पर पोस्ट करके उनको मुफ्त दवा देने के बजाय बाहर से दवा खरीदने के लिए मजबूर करने की शिकायत की गयी थी. मुख्यमंत्री ने मामले में संज्ञान लेते हुए लातेहार के उपायुक्त को लालमोहन खेरवार को हर जरूरी सुविधा महैया कराते हुए सूचित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।