चुनाव आयोग के ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होगा झारखंड का 402 सदस्यीय दल

Election Commission News: झारखंड के बीएलओ, वॉलेंटियर एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के साथ निर्वाचन से संबंधित 402 सदस्यीय टीम नयी दिल्ली स्थित IIIDEM में 19 एवं 20 मई को आयोजित 2 दिवसीय कार्यशाला में भाग लेगी. के रवि कुमार ने कहा कि 19 मई को IIIDEM में आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन योगा, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ इंटरैक्शन, निर्वाचन संबंधी रोल प्ले, राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण, विभिन्न स्टेकहोल्डर की ओर से एक्सपीरियंस शेयरिंग आदि कार्यक्रम होंगे.

By Mithilesh Jha | May 15, 2025 2:59 PM
an image

Table of Contents

Election Commission News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के सभी राज्यों के निर्वाचन संबंधी पदाधिकारियों को नयी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में ट्रेनिंग दी जा रही है. इसी क्रम में झारखंड के बीएलओ, वॉलेंटियर एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के साथ निर्वाचन से संबंधित 402 सदस्यीय टीम नयी दिल्ली स्थित IIIDEM में 19 एवं 20 मई को आयोजित 2 दिवसीय कार्यशाला में भाग लेगी. उन्होंने कहा कि कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के आवागमन, आवासन एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. प्रतिभागियों के साथ जा रहे लाइजनिंग ऑफिसर इसके समन्वयन का ध्यान रखें साथ ही सभी स्टेकहोल्डर अपने पहचान पत्र अवश्य रख लें.

के रवि कुमार ने कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ की ऑनलाइन मीटिंग

के रवि कुमार गुरुवार को निर्वाचन सदन में ऑनलाइन माध्यम से सभी संबंधित जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों एवं कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के साथ बैठक कर रहे थे. के रवि कुमार ने कहा कि 19 मई को IIIDEM में आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन योगा, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ इंटरैक्शन, निर्वाचन संबंधी रोल प्ले, राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण, विभिन्न स्टेकहोल्डर की ओर से एक्सपीरियंस शेयरिंग आदि कार्यक्रम होंगे.

20 मई को दिल्ली के प्रमुख संस्थानों का भ्रमण करेगी टीम

उन्होंने बताया कि 20 मई को टीम के सदस्य नयी दिल्ली के प्रमुख संस्थानों का भ्रमण करेंगे. इसके लिए 9 बसों की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए IIIDEM में आवासन की व्यवस्था है. IIIDEM द्वारा प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करायी जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में बीएलओ और वॉलेंटियर्स की चुनाव आयुक्त ने की थी तारीफ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जब झारखंड भ्रमण पर आये थे, तो उन्होंने यहां के वॉलेंटियर एवं बीएलओ के कार्यों की प्रशंसा की थी. मुख्य चुनाव आयुक्त के दिशा-निर्देश के अनुसार, झारखंड के निर्वाचन से संबंधित विभिन्न स्टेकहोल्डर के कार्यों को IIIDEM में आयोजित कार्यशाला के दौरान एक्सपीरियंस शेयरिंग होगी, जिसका डॉक्यूमेंटेशन कर अन्य राज्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस्तेमाल होगा.

इसे भी पढ़ें : Good News: झारखंड के गांवों को चमका देंगी ये योजनाएं, नक्सल प्रभावित 14 जिलों के लिए विशेष कार्यक्रम

इसे भी पढ़ें : दूध-फल पर ज्यादा खर्च करते हैं झारखंड के शहरी, ग्रामीण अंडा-मछली और मांस पर

ऑनलाइन मीडिंग में शामिल हुए ये पदाधिकारी

इस अवसर पर पलामू के उपायुक्त शशि रंजन, धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा, संबंधित विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह उप सचिव देव दास दत्ता, सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी, IIIDEM में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने वाले झारखंड के बीएलओ, वालेंटियर एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के प्रतिभागी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 15 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें भाव

कपड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य और ईंधन पर कहां होता है ज्यादा खर्च? गांव में या शहर में?

मालामाल होंगी झारखंड की महिलाएं, मंईयां सम्मान की लाभुकों को एक साथ मिलेंगे 5000 रुपए, कर लें ये काम

वैज्ञानिक भी नहीं ढूंढ़ पाये झारखंड के निर्झर का रहस्य, भीषण गर्मी में भी मिलता है फ्रिज जैसा ठंडा पानी

सेना के सम्मान में रांची में तिरंगा यात्रा, संजय सेठ बोले- 140 करोड़ जनता निभा रही अपना कर्तव्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version