झारखंड के सभी मतदान केंद्रों एवं उनके क्षेत्र की होगी जियो फेंसिंग, होंगे कई फायदे

Election Commission News: झारखंड में सभी मतदान केंद्रों और उनके क्षेत्रों की जियो फेंसिंग करायी जायेगी. इसकी तैयारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शुरू कर दी है. इसके लिए बाकायदा 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी शुरू कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 11 से 13 जून तक चलने वाले इस ट्रेनिंग सत्र में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के बारे में पुडुचेरी, भारतीय जनगणना कार्यालय एवं आईटी के विशेषज्ञों के अनुभवों को संकलित कर बनाये गये प्रशिक्षण मॉड्यूल से विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है.

By Mithilesh Jha | June 11, 2025 4:08 PM
an image

Election Commission News: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के मुताबिक, सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 के अंदर रहनी चाहिए. इससे मतदान के समय क्यू–मैनेजमेंट और वोटिंग की स्पीड बढ़ायी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में विभिन्न मतदान केंद्रों की सीमाओं को जियो फेंसिंग के माध्यम से चिह्नित एवं ऑनलाइन किया जा रहा है. इससे बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं उनके घरों तक पहुंचने में आसानी होगी.

बीएलओ के क्षेत्र होंगे निर्धारित

इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद सभी बीएलओ के अपने-अपने क्षेत्र निर्धारित होंगे एवं ऑनलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता अपने लोकेशन से ही अपने मतदान केंद्र, उसका लोकेशन एवं अपने बीएलओ को जान पायेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों के मतदान से संबंधित विभिन्न स्तर के अधिकारियों को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के ट्रेनिंग के दौरान संबोधित कर रहे थे.

11 से 13 जून तक चलेगी ट्रेनिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 11 से 13 जून तक चलने वाले इस ट्रेनिंग सत्र में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के बारे में पुडुचेरी, भारतीय जनगणना कार्यालय एवं आईटी के विशेषज्ञों के अनुभवों को संकलित कर बनाये गये प्रशिक्षण मॉड्यूल से विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियो फेंसिंग के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सभी प्रतिभागियों का होगा मूल्यांकन

धुर्वा सेक्टर के क्षेत्रों का भ्रमण कराते हुए नजरी-नक्शा तैयार करने एवं मैप के की-पॉइंट्स को अंकित करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद प्रतिभागियों के विभिन्न टीमों द्वारा इसे अलग-अलग प्रैक्टिकल के तौर पर तैयार कराया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी होगा. कम अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुनः ट्रेनिंग दी जायेगी.

प्रशिक्षण के दौरान ये लोग भी थे मौजूद

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी, विभिन्न जिलों से आये उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं संबंधित जिलों के कर्मी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

आज 11 जून 2025 को आपके जिले में क्या है एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां चेक करें रेट

लालू यादव को सीएम हेमंत सोरेन ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, तारीफ में कह दी बड़ी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version