Bokaro MLA News : श्वेता सिंह मामले में चुनाव आयोग ने बोकारो डीसी से मांगी जांच रिपोर्ट
बोकारो की विधायक श्वेता सिंह के मामले में चुनाव आयोग ने जांच का आदेश दिया है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव को पत्र लिख कर पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 22, 2025 8:19 PM
रांची. बोकारो की विधायक श्वेता सिंह के मामले में चुनाव आयोग ने जांच का आदेश दिया है. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव को पत्र लिख कर पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बोकारो विधायक श्वेता सिंह पर चार वोटर आइडी रखने, चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने, आयोग से जानकारी छिपाने और गलत तरीके से दो-दो पैन कार्ड रखने का आरोप है.
दो पैन कार्ड हैं विधायक के नाम पर
बोकारो विधायक श्वेता सिंह के पास दो पैन कार्ड हैं. एक पैन कार्ड में उन्होंने अपने पिता का नाम दिनेश कुमार सिंह लिखा है. वहीं, दूसरे पैन कार्ड में पिता का नाम संग्राम सिंह बताया गया है. चुनावी हलफनामा में श्रीमती सिंह ने जिस पैन कार्ड का उल्लेख किया है, उसमें पिता का नाम संग्राम सिंह दर्ज है. जबकि, चुनावी शपथ पत्र में उनके पति का नाम भी संग्राम सिंह बताया गया है.
शिकायत लेकर भाजपा गयी थी चुनाव आयोग
भाजपा ने बोकारो की विधायक श्वेता सिंह की शिकायत चुनाव आयोग से की है. पूर्व में भाजपा नेताओं ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल से भी मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिये गये शिकायत पत्र में कहा गया है कि विधायक ने गलत तरीके से चार वोटर आइडी और दो पैन कार्ड रखा है. उन्होंने नामांकन दाखिल करते समय बीएसएल द्वारा आवंटित आवास का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया था. साथ ही आवंटित आवास के बकाया किराये की जानकारी भी चुनाव आयोग को नहीं दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।