PHOTOS: तीन राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत पर रांची में जश्न का माहौल

बीजेपी इस जीत को 2024 के लोकसभा चुनाव के रोडमैप की तरह देख रही है. जाहीर सी बात है कि तीन राज्यों में इस प्रचंड बहुमत के बाद भाजपा के कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ा हुआ है और ऊंचा है. रांची में जगह-जगह भाजपा के कार्यकर्ता पटाखे छोड़कर एक साथ होली-दिवाली मना रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2023 6:44 PM
feature

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर रांची बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है. बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल और पटाखे छोड़कर होली-दिवाली मनायी. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को धमाकेदार जीत मिली है. जीत के इस मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उनका नेतृत्व लोगों को पसंद आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह जी की रणनीति और जेपी नड्डा के मागदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने ये जीत सुनिश्चित की है. उन्होंने इस जीत को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि यह परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं को काफी चार्ज करेगी. झारखंड में भी जनता बीजेपी को ही चुनेगी और यहां भी 14 सीटे भाजपा जीतेगी. वहीं रांची के सांसद संजय सेठ ने तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बधाई दी है. सांसद सेठ ने कहा देश की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर अपना विश्वास जताया.

चार राज्यों के विधानसभा परिणाम में बीजेपी के दमदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाते प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी.

रंगों गुलाल के साथ मनाया जा रहा है जीत का जश्न. रांची के तमाम भाजपा कार्यालयों में इस वक्त होली-दीवाली का माहौल देखने को मिल रहा है

बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में एक बड़ी जीत दर्ज की है. इस मौके पर रांची में भाजपा के कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं देते नजर आए.

इस बड़े जीत के अवसर पर रांची में जगह-जगह बीजेपी कार्यालयों के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हो रहे हैं. इस जीत को 2024 के लोकसभा चुनाव का रोड मैप बताया जा रहा है .

जीत का जश्न मनातीं बीजेपी की महिला कार्यकर्ता.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर किया इस बड़ी जीत का ऐलान. पटाखों के शोर के बीच कुछ इस तरह मना इस बड़ी जीत का जश्न.

हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारों और ढोल नगाड़ों के शोर में नाचते गाते बीजेपी कार्यकर्ता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version