तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर रांची बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है. बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल और पटाखे छोड़कर होली-दिवाली मनायी. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को धमाकेदार जीत मिली है. जीत के इस मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. उनका नेतृत्व लोगों को पसंद आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह जी की रणनीति और जेपी नड्डा के मागदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने ये जीत सुनिश्चित की है. उन्होंने इस जीत को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि यह परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं को काफी चार्ज करेगी. झारखंड में भी जनता बीजेपी को ही चुनेगी और यहां भी 14 सीटे भाजपा जीतेगी. वहीं रांची के सांसद संजय सेठ ने तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बधाई दी है. सांसद सेठ ने कहा देश की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर अपना विश्वास जताया.
संबंधित खबर
और खबरें