रांची : झारखंड की राजधानी रांची में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जा रहा है. स्वच्छ ऊर्जा तक पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ स्थायी आर्थिक और सामाजिक को बढ़ावा देने वाले वातावरण को तैयार करने के जैसे विकास संबंधी मुद्दों को पेश करने के लिए वर्ष 2019 में यूएनडीपी ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ एक साझेदारी की थी. सामाजिक दायित्व के जरिए स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए दोनों संस्थाओं की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. पिछले दिनों रांची स्थित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास रहने वाले समुदायों के भेद को कम करने के लिए यूएनडीपी के सहयोग से एएआई रांची के नामकुम प्रखंड में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत परियोजना का संचालन कर रहा है. इस परियोजना के जरिए एयरपोर्ट के पास नामकुम प्रखंड के तीन ग्राम पंचायतों के करीब 13 गांवों में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों, पंचायत भवनों आदि में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं. स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए यूएनडीपी की ओर से चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा एएनएम को इलेक्ट्रिक वाहनों का वितरण करना भी शामिल है. प्रभात खबर डॉटकॉम ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने संबंधी मुद्दों पर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा स्थित एएआई के क्षेत्रीय निदेशक केएल अग्रवाल से बातचीत की. आइए, जानते हैं पूरी बातचीत…
संबंधित खबर
और खबरें