रांची के इन इलाकों में बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए लगा कैंप, जानें यहां
रांची में बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए लगा आज से कैंप लगाया जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं का बिजली बकाया है, वे एकमुश्त भुगतान कर डीपीएस माफी योजना का लाभ ले सकते हैं. कैंप में बिल का भुगतान भी किया जा सकता है.
By Nutan kumari | May 4, 2023 8:32 AM
Jharkhand News: बिजली उपभोक्ताओं के बकाये बिल पर डिले पेमेंट सरचार्ज (डीपीएस) माफ करने के लिए शुरू हुई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) के लिए रांची के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाये जायेंगे. रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बकाया है, वे एकमुश्त भुगतान कर डीपीएस माफी योजना का लाभ ले सकते हैं. कैंप में बिल का भुगतान भी किया जा सकता है.
बता दें कि बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए झारखंड सरकार ने वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लेकर आयी है. इस स्कीम का सबसे अधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को होगा. इस योजना के तहत बिजली बिल के ब्याज को माफ कर दिया जाता है. ब्याज राशि माफी के उपरांत लंबित बिजली बिल की राशि अधिकतम चार किस्तों में कोई भी ग्रामीण उपभोक्ता जमा कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि केवल 4 किस्तों में ही अपनी बकाया राशि जमा कर सकते हैं. अगर आप चाहे तो एक ही बार में जमा कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको इस बात का उल्लेख करना होगा कि आप लंबित बिल एक बार में जमा कर रहे हैं या चार किस्तों में जमा करना चाहते हैं.