ट्रेस रैक टूटने से सिकिदिरी में विद्युत उत्पादन साढ़े तीन महीने से ठप

स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के पावर हाउस नंबर एक के पेन स्टॉक की ट्रेस रैक टूटने से छह मार्च 2025 से विद्युत उत्पादन ठप है.

By JITENDRA | June 20, 2025 10:01 PM
an image

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के पावर हाउस नंबर एक के पेन स्टॉक की ट्रेस रैक टूटने से छह मार्च 2025 से विद्युत उत्पादन ठप है. ट्रेस रैक का पिलर पानी की तेज धर में टूट गया है. पाइप से पहले गंदगी को रोकने के लिए जालीदार ट्रेस रैक को लगाया जाता है. इससे होकर नहर का पानी पावर हाउस के टरबाइन में जाता है. इस संबंध में परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के निर्माण काल के बाद से इस ट्रेस रैक की आयु पूर्ण होने के कारण यह कमजोर हो गया था. इसकी मरम्मत नहीं हो सकती थी. कमजोर होने के कारण ट्रेस रैक संरचना क्षतिग्रस्त हो गयी. इसको पूरी तरह से नये रूप में बनाया जा रहा है. जिसमें समय लग रहा है. वैसे भी सालाना मेंटेनेंस को लेकर मई व जून माह में विद्युत उत्पादन बंद रहता है. झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड की सबसे सस्ता पावर प्लांट स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना ही है. इस संबंध में भाजपा नेता सुजीत कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिकिदिरी में विद्युत उत्पादन शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है. कहा कि माॅनसून की शुरुआत में भारी बारिश से गेतलसूद डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है और पानी को डैम के मुख्य गेट से बहाया जा रहा है. अगर समय से प्लांट में मरम्मत कार्य पूर्ण कराया जाता तो रोजाना करोड़ों का बिजली उत्पादन हो सकता था.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version