Ranchi News : तेज हवा और पानी से रांची के बड़े इलाके में ठप रही बिजली
मौसम के बदलने और तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के बाद बिजली व्यवस्था थोड़ी देर के लिए चरमरा गयी.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 4, 2025 11:47 PM
रांची. राजधानी में रविवार की देर शाम में मौसम के बदलने और तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के बाद बिजली व्यवस्था थोड़ी देर के लिए चरमरा गयी. धूलभरी आंधी के दौरान थोड़ी देर के लिए राजधानी के आधे से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कहीं लाइन ब्रेक डाउन हुआ, तो कहीं तार पर पेड़ की डाली गिरने से शाम पांच बजे के करीब जो बिजली गयी, वह डोरंडा, एयपोर्ट, कोकर, ब्रांबे, कांके और रिंग रोड से सटे कुछ इलाकों में एक से दो घंटे तक बहाल नहीं हो सकी थी.
राजधानी के बाहरी इलाके में लोकल फॉल्ट ज्यादा
लोकल फॉल्ट इतना ज्यादा था कि शाम सात बजे तक 320 मेगावाट की जगह नामकुम ग्रिड से रात नौ बजे हालत सामान्य होने पर 94 मेगावाट, हटिया वन ग्रिड से 100 और कांके ग्रिड 56 मेगावाट आपूर्ति ही मिल रही थी. इस दौरान ग्रिड से सभी 33 केवीए से बिजली ट्रिप कर गयी थी. हालांकि, रात नौ बजे के बाद नामकुम, हटिया और कांके ग्रिड से सभी 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन से बिजली सामान्य हो गयी थी.
ग्रिड से 33 केवीए लाइन सुरक्षा कारणों से बंद रही
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।