हाथियों ने छह घरों को किया क्षतिग्रस्त

प्रखंड में पतरातू के चारा टोली व तेतरटोली में शनिवार की रात क हाथियों के झुंड ने कई ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया व अनाज खा गये

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2025 8:52 PM
an image

चान्हो.

प्रखंड में पतरातू के चारा टोली व तेतरटोली में शनिवार की रात क हाथियों के झुंड ने कई ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया व अनाज खा गये. ग्रामीणों के अनुसार रात के करीब 10 बजे लगभग 24 हाथी गांव में घुसे. हाथियों ने चारा टोली में चमरा मुंडा, तेतर टोली में सुखदेव उरांव, सत्यनारायण उरांव, एतवा उरांव, अमर उरांव व सुनील साहू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. सत्यनारायण उरांव व सुखदेव उरांव के घर में रखे चावल व मड़ुआ खा गये. सबसे अधिक नुकसान तेतरटोली के सुनील साहू को हुआ है. जिसके घर के साथ ही शूकर पालन के लिए हाल ही में बनाये गये खटाल को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने हाथियों के आने की सूचना रात में ही वन विभाग को दी. ग्रामीणों ने वन विभाग के लोगों के साथ मिलकर हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा. बताया गया कि हाथी रविवार को दिन में गांव के बगल में ही जंगल में डेरा डाले हुए थे. जिससे तेतरटोली के साथ ही अगल-बगल के गांव के ग्रामीण भयभीत हैं.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version