हाथियों ने कई घर तोड़े

दुल्ली दीवाननगर लुकैया में हाथियों के दल ने समीर केरकेट्टा, पौलुस केरकेट्टा, बरणावास केरकेट्टा जयक्रियस केरकेट्टा के घर को ढाह दिया.

By ROHIT KUMAR MAHT | July 25, 2025 5:50 PM
an image

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

खलारी प्रखंड क्षेत्र के मायापुर पंचायत के दुल्ली दीवाननगर लुकैया में हाथियों के दल ने समीर केरकेट्टा, पौलुस केरकेट्टा, बरणावास केरकेट्टा जयक्रियस केरकेट्टा के घर को ढाह दिया. घरों में रखे बर्तन, बक्शा अन्य सामान को कुचल दिया. वहीं गेहूं, चावल आदि घर में रखे अनाज खा गये. ग्राम वन समिति के अध्यक्ष अखिलेश यादव छोटू ने बताया कि हाथियों का दल पश्चिम दिशा के गजनी जंगलों से देर शाम दुल्ली पहुंचा. सबसे पहले दल ने दीवाननगर दुल्ली में किसानों के धान की खेती के लिए तैयार बीड़ा को रौंद कर बर्बाद कर दिया. हाथियों के दल ने दुल्ली निवासी ननकू महतो, विजय यादव, चंदन यादव, मदन यादव, सिरिल केरकेट्टा, मुनेश पहान, दुर्गा पहान व लुकैया निवासी दिनेश उरांव के खेतों में लगे मक्का व बागवानी को रौंद कर नष्ट कर दिया. बताया कि लुकैया में ही जयक्रियस केरकेट्टा की एक एकड़ जमीन पर अदरक की खेती को रौंद कर बर्बाद कर दिया. उत्पात मचाने के बाद हाथी वापस उसी रास्ते से जंगलों में चले गये.

ग्रामीण भयभीत :

क्या कहते हैं रेंजर :

बुढ़मू मांडर वनक्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाथियों के झुंड से जो भी नुकसान किसानों अथवा किसी को हुई है तो जल्द से जल्द आवेदन प्राप्त कर उन्हें क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. फिलहाल हाथियों का झुंड नकटा पहाड़ के आसपास के जंगलों में होने की सूचना मिली है. खलारी प्रभारी वनपाल अशफाक अंसारी व वनरक्षी सुनील एक्का को नजर रखने का सुझाव दिया गया है.

फ़ोटो 1 – जोसेफ केरकेट्टा का क्षतिग्रस्त.

फ़ोटो 2 – पौलुस केरकेट्टा का क्षतिग्रस्त घर.

फ़ोटो 3 – बरणावास केरकेट्टा का क्षतिग्रस्त घर.

फ़ोटो 4 – जयक्रियस केरकेट्टा का क्षतिग्रस्त घर.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version