Ranchi News : शहर की दो नदियों के ऊपर एलिवेटेड कॉरिडोर योजना के सर्वे का काम पूरा
Ranchi News : राजधानी में दो नदियों के ऊपर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की दिशा में पथ निर्माण विभाग आगे बढ़ा है.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 22, 2025 12:43 AM
रांची. राजधानी में दो नदियों के ऊपर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की दिशा में पथ निर्माण विभाग आगे बढ़ा है. इस योजना के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं डीपीआर तैयार कराने के लिए कंसल्टेंट भी बहाल हो गया है. इसका काम स्पर्श एजेंसी को दिया गया है. जल्द ही कंसल्टेंट के माध्यम से इसका फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार कराया जायेगा. इसके बाद योजना स्वीकृति की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
योजना में भू-अर्जन की नहीं होगी समस्या
जानकारी के मुताबिक हरमू नदी के ऊपर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की योजना है. सर्वे के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इस योजना में कहीं भी भू-अर्जन की समस्या नहीं है. नदी के ऊपर से एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जायेगा. इसका निर्माण हरमू से लेकर रेडिशन ब्लू होटल के पहले तक होगा. यह करीब सवा दो किमी का होगा. हरमू पुल के पास से इसमें चढ़ने के लिए रैंप होगा. यह फोर लेन का होगा. वहीं रेडिशन ब्लू की ओर से आने वाले वाहन हरमू पुल के निकट स्थित बिजली ऑफिस के पास उतरेंगे. इसे बहुउपयोगी बनाने के लिए सहजानंद चौक के आगे खेत मुहल्ला के पास भी एक रैंप होगा. इसका इस्तेमाल करके भी वाहन रेडिशन ब्लू तक आ-जा सकेंगे.
दूसरा एलिवेटेड कॉरिडोर 11 किमी का होगा
दूसरा एलिवेटेड कॉरिडोर हिनू में एमरॉल्ड होटल के पास की नदी से होते हुए डीपीएस स्कूल और नया विधानसभा के पीछे से जाकर रिंग रोड में मिलेगा. इसकी योजना तैयार की गयी है. यह करीब 11 किमी का होगा. इसमें भी भू-अर्जन की जरूरत नहीं होगी. नदी के ऊपर से गाड़ियां बाहर निकल जायेंगी. वहीं बीच में रैंप दिया जायेगा, जिससे यह उपयोगी हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।