रांची. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी वरुण रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाये गये मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मियों को पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया. डीसी और एसएसपी ने बताया कि इवीएम में डेटा को कैसे संबंधित पदाधिकारियों से मिलान कराने के बाद जारी करना है. इवीएम के डेटा और पर्ची में अगर मिलान नहीं होते हैं, तो इससे निबटने के तरीके के बारे में बताया गया. पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के तरीके के बारे में बताया गया.
संबंधित खबर
और खबरें