रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य कर्मियों के सैलेरी पैकेज को लेकर झारखंड सरकार और भारतीय स्टेट बैंक के बीच एमओयू किया गया. एमओयू के तहत एसबीआइ में वेतन खाता रखने वाले राज्य सरकार के प्रत्येक कर्मचारी को एक करोड़ रुपये का दुर्घटना बीमा, एक करोड़ रुपये का स्थायी अपंगता बीमा, 80 लाख रुपये का आंशिक अपंगता बीमा, 10 लाख रुपये का जीवन बीमा व परिवार के लिए 20 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा निशुल्क किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में वित्त विभाग की विशेष सचिव राजेश्वरी बी व एसबीआइ के डीजीएम देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर किये.
संबंधित खबर
और खबरें