पार्ट टाइम जॉब के नाम पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 13 लाख की ठगी

पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 13 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड किये जाने का मामला सामने आया है.

By PRAVEEN | June 22, 2025 1:18 AM
an image

रांची. पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 13 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड किये जाने का मामला सामने आया है. मामले में इंजीनियर ने सीआइडी के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वर्तमान में वे एक कंपनी में बतौर साफ्टवेयर एनालिस्ट के तौर पर रांची में रहकर वर्क फॉर होम काम करते हैं. काम के दौरान ही उनके मोबाइल पर एक लिंक आया. लिंक में पार्ट टाइम जॉब ऑफर था. इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसके बाद फर्जी वेबसाइट के जरिये साइबर फ्रॉडों ने उन्हें टास्क देना शुरू किया. फिर उन्हें टेलीग्राम ऐप से जोड़ दिया. साथ ही रुपये निवेश करने का लिंक भेजा. लिंक के माध्यम से छोटी रकम निवेश करने पर कुछ ही दिनों में राशि दोगुणा होकर अकाउंट में ट्रांसफर होने का मैसेज फर्जी वेबसाइट पर दिखने लगा. इसके बाद विश्वास होने पर इंजीनियर ने ज्यादा रकम निवेश करना शुरू कर दिया. इस तरह 13 लाख रुपये निवेश कर दिये. लेकिन जब उन्हें उसके बदले पैसे अकाउंट में वापस नहीं आये और फर्जी वेबसाइट भी बंद हो गया तब उन्हें अहसास हुआ कि वे साइबर फ्रॉड के शिकार हो गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version