राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर झारखंड में भी उत्साह दिख रहा है. राजधानी रांची में इस उत्सव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को श्री महावीर मंडल रांची महानगर की बैठक मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर में हुई. अध्यक्षता कुणाल अजमानी ने की. निर्णय लिया गया मेन रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, काली मंदिर, मल्लाह टोली स्थित श्री हनुमान मंदिर, चर्च रोड स्थित महावीर मंदिर, गुदरी के शिव मंदिर, महादेव मंदिर ओसीसी कंपाउंड, बाग्लामुखी मंदिर चर्च रोड को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में महावीरी ध्वज के साथ श्रीराम के भव्य कटआउट लगाये जायेंगे. आकर्षक साज-सज्जा होगी. जीवंत झांकी निकाली जायेगी. साथ ही एलइडी पर श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण होगा. अयोध्या में आरती के समय रांची में महाआरती होगी. सुंदरकांड पाठ और भंडारा का आयोजन होगा. जमकर आतिशबाजी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें