जियाडा की निष्क्रियता से उद्यमी परेशान: चेंबर अध्यक्ष

दुर्भाग्य है कि उद्योगों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में गड्ढों के कारण जलजमाव की स्थिति है.

By PRAVEEN | June 19, 2025 12:44 AM
an image

रांची. दुर्भाग्य है कि उद्योगों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में गड्ढों के कारण जलजमाव की स्थिति है. ऐसे में कोई उद्योग आखिर कैसे चलेगा! एक दिन की बारिश से ही नाली का पानी ओवरफ्लो होकर इंडस्ट्री में घुस गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है. ये बातें झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बुधवार को चेंबर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि जियाडा के अधिकारियों के पास उद्यमियों से मिलने का समय नहीं है. जियाडा को यह देखना चाहिए कि तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमी किन हालात में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वहां बिजली, पानी और सड़कों की स्थिति खराब है. तीन से चार कम्युनिटी हॉल बने हैं, लेकिन सभी बंद पड़े हैं. हालात ऐसे हैं कि बारिश के दौरान न सिर्फ लेबर, बल्कि खुद उद्यमी भी अपनी इकाई तक नहीं पहुंच पाते हैं. यहां 300 से अधिक यूनिट संचालित हो रहे हैं.

बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था हो

तुपुदाना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाये, इटीपी को चालू किया जाये, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाये. अजय भंडारी ने कहा कि झारखंड में अलग-अलग घोटालों की खबरें देखी हैं, यह ऐसा सेक्टर रहा है, जो कभी निगाह में नहीं आया. तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में पहले एक बार एक करोड़ खर्च कर स्ट्रीट लाइट लगी, पर एक दिन भी नहीं जली. पोल वही रह गये, धीरे-धीरे चोरी होती रही. 10-15 साल बाद फिर टेंडर होकर पोल लग गये हैं, लेकिन अब भी नहीं लाइट नहीं जल रही है. इंडस्ट्रियल एरिया की नाली पहले बहुत बढ़िया थी, पर जब दोबारा नाली बनी, इससे वहां समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई अधिकारी 20 वर्षों से पदस्थापित हैं. जियाडा में आज के दिन न एमडी हैं और न क्षेत्रीय निदेशक हैं. किसके भरोसे सरकार राज्य में नये निवेश कराना चाहती है, यह समझ से परे है. उद्योग सचिव के पास भी हमारी समस्या को सुनने के लिए समय नहीं है. कई बार समय मांगा गया, पर कोई जवाब नहीं आया है. मौके पर बिनोद तुलस्यान, अरुण छावछरिया, सुनील केजरीवाल, तेजविंदर सिंह, रामचंद्र कुमार, विशाल भारद्वाज, निशांत प्रकाश, राजीव गुप्ता, दिगंबर प्रसाद सहित चेंबर के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version