Video: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने नामकुम ESIC हॉस्पिटल का किया उद्घाटन, लाभार्थी और श्रमिक सम्मानित
ESIC Hospital Namkum Inauguration: रांची के नामकुम में बने 220 बेडवाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ईएसआईसी हॉस्पिटल का आज उद्घाटन किया गया. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने इसका लोकार्पण किया. इस मौके पर लाभार्थियों और इस अस्पताल के निर्माण में शामिल श्रमिकों को सम्मानित किया गया.
By Guru Swarup Mishra | April 17, 2025 7:20 PM
ESIC Hospital Namkum Inauguration: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने रांची के नामकुम में बने 220 बेडवाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ईएसआईसी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इसके बाद लाभार्थियों और इस अस्पताल के निर्माण में शामिल श्रमिकों को अंगवस्त्र एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा कि आज का दिन रांची के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. आने वाले दिनों में इस अस्पताल से 3 लाख से अधिक श्रमिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी. यह अस्पताल केवल एक इमारत नहीं है, बल्कि यह श्रमिकों की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है. 60 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है.
स्वस्थ और रोगमुक्त भारत है मोदी का संकल्प-संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है स्वस्थ और रोगमुक्त भारत. इसके लिए उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख का इलाज फ्री किया है.
7.9 एकड़ में फैला हुआ है ESIC अस्पताल
ESIC अस्पताल 99.06 करोड़ की लागत से बनाया गया है. बीमित व्यक्तियों (आईपी) और उनके आश्रितों को यहां लाभ मिलेगा. अस्पताल परिसर में एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार अतिरिक्त मंजिलें हैं. अस्पताल 7.9 एकड़ के परिसर में फैला हुआ है. नयी इमारत का निर्माण 99.06 करोड़ से किया गया है. यह 17559 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. यह 4 मंजिली इमारत है. इसमें 3 आधुनिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और 1 अतिरिक्त ऑपरेशन थियेटर (ओटी) है. इसमें 34 वार्ड और 6 आइसोलेशन वार्ड, 40 ओपीडी कमरे और सभी डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पर्याप्त जगह है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।