Ranchi News : प्रकृति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करती है : डॉ अजीत

Ranchi News : जीवन का उत्सव मनाने के लिए प्रकृति के साथ रहना अच्छा विचार है. प्रकृति हमें जीवन के प्रति नया और सकारात्मक दृष्टि प्रदान करती है.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 2, 2025 12:13 AM
feature

रांची. जीवन का उत्सव मनाने के लिए प्रकृति के साथ रहना अच्छा विचार है. प्रकृति हमें जीवन के प्रति नया और सकारात्मक दृष्टि प्रदान करती है. सरहुल पर्व भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ा हुआ है. अगर हम प्रकृति के किसी भाग (पार्ट) से छेड़छाड़ करेंगे, तो ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या उत्पन्न होगी. सरहुल प्रकृति का पर्व है, जो हमारे लिये उत्सव मनाने का दिन है. यह बात रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कही. वह मंगलवार को रांची विवि के टीआरएल विभाग में आयोजित सरहुल पूजा महोत्सव में बोल रहे थे.

सरहुल परंपरा और संस्कृति का पर्व

इस मौके पर कुलपति ने कहा कि सरहुल पर्व परंपरा और संस्कृति का पर्व है, जिसमें पूरा समाज शामिल है. पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे महिलाओं और पुरुषों द्वारा नृत्य व संगीत ही इस पर्व की महत्ता है. इस अवसर पर झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ टीएन साहू ने कहा कि यह पर्व पहचान व अस्तित्व से जुड़ा हुआ है और आनेवाले समय का बोधक है. इससे पूर्व पाहन बंदे खलखो ने पूजा-अर्चना की और वीरेंद्र कुमार सोय ने सरहुल मंत्र पाठ किया. कुड़ुख, कुरमाली, हो, खड़िया, पंचपरगनिया, संताली, नागपुरी व मुंडारी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया. कुलपति ने भी मांदर बजाते हुए विद्यार्थियों के साथ नृत्य किया. संचालन डॉ उमेश नंद तिवारी व डॉ किशोर सुरीन ने संयुक्त रूप से किया. स्वागत डॉ बंधु भगत ने किया.

स्वागत गीत किया गया प्रस्तुत

इस मौके पर बुद्धेश्वर बड़ाईक और नागपुरी विभाग की टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रांची विवि के प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहु, परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ हरि उरांव, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह और बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ निवेदिता सेन आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन तारकेश्वर सिंह मुंडा ने किया. कार्यक्रम की सफलता में डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रो मनय मुंडा, डॉ निरंजन कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार महतो, प्रो सरस्वती गगराई, प्रो मेरी एस सोरेन, प्रो राजकुमार बेसरा, राजकुमार बास्की, प्रेम मुर्मू, दिनेश कुमार, रिझू नायक, करम सिंह मुंडा, कुमारी शशि, गीता सिंह और महामनी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version