रांची (प्रमुख संवाददाता). भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीइसी) ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि मतदाताओं के बीच मतदान प्रक्रिया व इवीएम के प्रति किसी प्रकार की गलत धारणा को दूर करना है. अब तक पांच करोड़ से अधिक बार किये गये इवीएम एवं वीवीपैट के मिलान में एक भी गलती नहीं मिली है. यह पूरी तरह से सुरक्षित और सही परिणाम देता है. सीइसी सोमवार को नयी दिल्ली में चुनाव आयोग की कार्यशाला के पहले दिन संबोधित कर रहे थे. 20 मई को प्रतिभागी दिल्ली के प्रमुख संस्थानों का भ्रमण करेंगे. इसके लिए नौ बसों की व्यवस्था की गयी है. प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें