झारखंड से यूपी जाना हुआ आसान, ट्रेन में भीड़ से मिलेगी राहत, कब से है ये परीक्षा स्पेशल ट्रेन?

Exam Special Train: ट्रेन में भीड़ को देखते हुए और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रांची-पंडित दीनदयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. आज यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रस्थान करेगी. मंगलवार को रांची से रवाना होगी.

By Guru Swarup Mishra | March 3, 2025 5:40 AM
an image

Exam Special Train: रांची-ट्रेनों मे अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 03640/03639 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ट्रेन संख्या 03640 पंडित दीनदयाल उपाध्याय-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन तीन मार्च को पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच एवं सामान्य श्रेणी के 20 कोच होंगे. होली और परीक्षाओं को लेकर ट्रेन में सफर करना मुश्किल हो रहा है. इसे देखते हुए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इस ट्रेन के परिचालन से ट्रेन में सफर करना काफी आसान हो जाएगा.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रस्थान शाम 4 बजे


पंडित दीनदयाल उपाध्याय-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन का पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रस्थान शाम 4:00 बजे, सासाराम से प्रस्थान शाम 5:20 बजे, गया से प्रस्थान शाम 7:45 बजे, कोडरमा से प्रस्थान रात 9:17 बजे, गोमो से प्रस्थान रात 11:15 बजे, बोकारो स्टील सिटी से प्रस्थान रात 01:17 बजे एवं रांची आगमन सुबह 04:00 बजे होगा.

रांची से चार को प्रस्थान करेगी ट्रेन


ट्रेन संख्या 03639 रांची-पंडित दीनदयाल उपाध्याय परीक्षा स्पेशल ट्रेन 04 मार्च को रांची से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का रांची से प्रस्थान रात 9:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी से प्रस्थान रात 11:37 बजे, गोमो से प्रस्थान रात 12:55 बजे, कोडरमा से प्रस्थान सुबह 02:40 बजे, गया से प्रस्थान सुबह 04:25 बजे, सासाराम से प्रस्थान सुबह 06:05 बजे एवं पं दीनदयाल उपाध्याय आगमन सुबह 08:00 बजे होगा.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Mughal Harem Stories : शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के प्रेमियों को दी थी रूह कंपाने वाली मौत

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:सवसार से सरना धर्म कोड तक, जानें क्या है मुंडा समाज में धर्म के मायने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version