मैट्रिक-इंटर इंप्रूवमेंट व संपूरक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू

राज्य में मैट्रिक और इंटर की इंप्रूवमेंट व संपूरक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By PRAVEEN | June 30, 2025 12:34 AM
an image

रांची. राज्य में मैट्रिक और इंटर की इंप्रूवमेंट व संपूरक परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा को लेकर आवेदन जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षार्थी तीन से 10 जुलाई तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा कर सकते हैं, जबकि विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 11 से 15 जुलाई तक जमा होगा. परीक्षा फॉर्म जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से जमा होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा फिलहाल परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गयी है. परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के प्रथम सप्ताह में हो सकती है. रिजल्ट सितंबर के प्रथम सप्ताह तक जारी होने की संभावना है. इंप्रूवमेंट परीक्षा में वैसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जो इस वर्ष हुई मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में किसी विषय में अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विषय की बाध्यता नहीं है. विद्यार्थी चाहें तो सभी विषयों या फिर जिस विषय के अंक से संतुष्ट नहीं हैं, उसकी परीक्षा दे सकते हैं. वहीं संपूरक परीक्षा में वैसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जो किसी विषय में अनुत्तीर्ण हो गये थे. संपूरक परीक्षा में विद्यार्थी अधिकतम तीन विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने संबंधित स्कूल, कॉलेज के प्राचार्य को दिए गए निर्देश के अनुरूप विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म जमा कराना सुनिश्चित करने को कहा है. इस संबंध में जैक की वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं. परीक्षा के शुल्क संबंधित जानकारी भी जैक की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version