झारखंड का ‘पनौती मंत्रालय’ जो भी मंत्री बना, हार गया चुनाव; अबकी कौन बनेगा?

झारखंड का एक मंत्रालय ऐसा है जो पनौती साबित हो रहा है. इस मंत्रालय को संभालनेवाले मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा है. इस विधानसभा चुनाव में भी उत्पाद और मद्य निषेध मंत्रालय संभाल चुके तीनों मंत्री हार गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2024 9:08 PM
an image

रांची: उत्पाद और मद्य निषेध मंत्रालय झारखंड के लिए ‘पनौती मंत्रालय’ साबित हो रहा है. अब तक जिन्होंने भी इस मंत्रालय को संभाला है, उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. उत्पाद और मद्य निषेध विभाग के मंत्री रहे सभी प्रत्याशियों को झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में हार का मुंह देखना पड़ा. 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद बनी सरकार में तीन अलग-अलग विधायकों को उत्पाद मंत्री बनाया गया था. तीनों मंत्री चुनाव हार गए. इससे पहले के उत्पाद मंत्री भी चुनाव हार चुके हैं. अहम सवाल ये कि अबकी बार उत्पाद मंत्री कौन बनेगा?

ये तीनों मंत्री चुनाव हार गए


झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी को उत्पाद मंत्री बनाया गया था. वह भी डुमरी से इस चुनाव में हार गयीं. चंपाई सोरेन सरकार में मिथिलेश कुमार ठाकुर को उत्पाद मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी थी. वह भी अपनी सीट नहीं बचा सके. दोबारा बनी हेमंत सोरेन सरकार में बैद्यनाथ राम को उत्पाद मंत्री बनाया गया था. लातेहार से बैद्यनाथ राम भी चुनाव हार गए. तीनों झामुमो के मंत्री रहे हैं. तीनों उत्पाद विभाग संभाल चुके हैं.

जेपी पटेल, कमलेश सिंह और राजा पीटर भी हार गए


झारखंड में उत्पाद मंत्री रहे जय प्रकाश पटेल, कमलेश सिंह और राजा पीटर भी इस विधानसभा चुनाव में हार गए हैं. जेपी पटेल ने मांडू सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हुसैनाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश सिंह ने किस्मत आजमायी थी, राजा पीटर ने जदयू के टिकट पर तमाड़ सीट से चुनाव लड़ा था.

रघुवर दास भी हार चुके हैं चुनाव


झारखंड में उत्पाद मंत्री रहे विधायकों के चुनाव हारने का रिकॉर्ड है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास भी उत्पाद मंत्रालय था. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की मोरहाबादी में कैसी है तैयारी?

Also Read: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होंगे शामिल, जानें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version