शिक्षिका का स्थानांतरण रुकवाने पर विधायक का आभार जताया

शिक्षिका का स्थानांतरण रुकवाने पर बड़कागांव विधायक का एक सादे समारोह आयोजित कर आभार प्रकट किया गया.

By JITENDRA RANA | July 21, 2025 7:22 PM
an image

पिपरवार. राजकीयकृत 10 प्लस टू उच्च विद्यालय, बचरा में विज्ञान विषय की शिक्षिका का स्थानांतरण रुकवाने पर बड़कागांव विधायक का एक सादे समारोह आयोजित कर आभार प्रकट किया गया. साेमवार दोपहर स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने विधायक का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. इस दौरान श्री चौधरी ने स्कूल भवन का भी निरीक्षण किया. प्रधानाध्यापक महेंद्र पासवान ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए बताया कि विद्यालय में कुल 1057 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. लेकिन इसकी तुलना में शिक्षकों की संख्या कम है. श्री चौधरी विद्यालय में बच्चों की इतनी बड़ी संख्या जानकारी काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने शिक्षकों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग से बात करने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि विज्ञान विषय की एकमात्र शिक्षिका रेखा कुमारी का विभाग द्वारा चतरा स्थानांतरण कर दिया गया था. इससे विज्ञान की पढ़ाई रूक गयी थी. वहीं, छात्राओं को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. विधायक को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने शिक्षिका का वापस स्थानांतरण करवाया. मौके पर भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा, आजसू पिपरवार नगर अध्यक्ष विनोद सिंह, विनोद प्रसाद, शिक्षक व काफी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version