Home झारखण्ड रांची Ranchi News : कोयला व्यवसायी से मांगी रंगदारी

Ranchi News : कोयला व्यवसायी से मांगी रंगदारी

0
Ranchi News : कोयला व्यवसायी से मांगी रंगदारी

रांची. कोकर के लक्ष्मी टावर में रहने वाले कोयला व्यवसायी सुशांत कुमार से व्हाट्सएप कॉल कर अपराधी राहुल दुबे ने रंगदारी मांगी है. उसने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने और परिवार को गंभीर परिणाम भुगताने की धमकी भी दी है. इसके अलावा विकास तिवारी के गुर्गों ने भी कोयला ढुलाई में प्रति टन के आधार पर रंगदारी की मांग की है. इस संबंध में सुशांत कुमार ने सदर थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी सुकृत समृद्धि मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड तथा समृद्धि इंटरप्राइजेज नामक दो कंपनी है. दोनों का कार्यालय लक्ष्मी टावर के ग्राउंड फ्लोर पर है. मैं दो-तीन कोयला परियोजनाओं से जुड़ा हूं. सुशांत कुमार का कहना है कि उक्त धमकी से मैं और मेरा परिवार भयभीत है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version